Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeशिक्षा एवं रोजगारRRB JE Recruitment 2024: 7951 पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें तुरंत...

RRB JE Recruitment 2024: 7951 पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें तुरंत APPLY

RRB JE Recruitment 2024: इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं के लिए रेलवे की तरफ से खुशखबरी है, क्योंकि वे सभी अभ्यार्थी जिनका सपना जूनियर इंजीनियर बनने का है उनके लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए एक सुनहरा मौका है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट या कैंडिडेट इस भर्ती प्रक्रिया में आवदेन करना चाहते है। वे 29 अगस्त 2024 से पहले ही अप्लाई कर लें क्योंकि अंतिम समय में फॉर्म भरने में समस्या आ सकती है।

क्या रहने वाली हैं उम्र सीमा ?

अंतिम दिनों में होने वाले समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यार्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम उम्र 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

कैसे करें APPLY –

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी आवेदन पत्र अपने जोन की वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि, आवेदन के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण होने के बाद अभ्यार्थी को अन्य डिटेल भी भरना पड़ेगा और निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अंत में पूर्व रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। क्योंकि इसकी जरूरत एडमिट कार्ड निकालने में पड़ेगा।

क्या है आवेदन शुल्क ?

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी, एसटी पीएच वर्ग को 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!