Strong Hair: बालों को लंबा, घना, काला और खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं। लेकिन फिर भी उनके बाल मजबूत और लंबे नहीं हो पाते है, बहुत से लोग अपने बालों को घना बनाने के लिए कई सारे इलाज भी करवाते है लेकिन फिर भी उनके बाल झड़ते रहते है और वह अपने बालों को लेकर बहुत परेशान भी रहते है |
कैसे बनाएं बालों को मजबूत–
अगर आप भी झड़ते बालों की वजह से काफी परेशान हो गए हैं और अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे तीन हेयर स्प्रे के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकते हैं। इन हेयर स्प्रे की मदद से आप बालों को खूबसूरत और घना बना सकते हैं।
गुलाब जल और नारियल तेल से–
आप घर पर रहकर गुलाब जल और नारियल तेल का हेयर स्प्रे बना सकते हैं। इसे बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप एक कप गुलाब जल को हल्का गर्म करें, इसमें तीन बड़े चम्मच नारियल तेल मिक्स कर दें। जब यह मिश्रण अच्छे से ठंडा हो जाए, तो इसे अपने बालों पर लगा ले या फिर स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे कर सकते हैं इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे और पहले से बहुत मजबूत भी।
लौंग से–
आप लौंग की मदद से हेयर स्प्रे बना सकते हैं। हालांकि लौंग का इस्तेमाल खाने की चीजों में बहुत ज्यादा होता है। लेकिन यह बालों के लिए भी काफी लाभदायक मानी जाती है। इसके लिए सबसे पहले आप लौंग को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। दूसरे दिन सुबह इस लौंग के पानी में थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स कर एक मिश्रण तैयार कर ले। इसे स्प्रे बोतल में भरकर अपने बालों पर स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करने से बाल काले और स्ट्रेट होंगे।
नींबू से –
इन दोनों हेयर स्प्रे के अलावा आप घर पर नींबू से बना हेयर स्प्रे भी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल, नींबू का रस और थोड़ा नारियल का तेल इन तीनों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें, फिर अपने बालों को धोने के बाद स्प्रे बोतल की मदद से स्प्रे करें। इससे आपके बालों को प्राकृतिक चमक मिलेगी और बाल और भी मजबूत बनेंगे।
इन तीनों हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को पहले से लंबा घना और मजबूत बना सकते हैं। यही नहीं जिन लोगों को हेयर फॉल की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है, वह भी इन हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं।