Friday, September 13, 2024

27.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

Homeस्वास्थ्य मन्त्रस्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली 156 दवाओं पर लगा प्रतिबंध, बुखार समेत अन्य...

स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली 156 दवाओं पर लगा प्रतिबंध, बुखार समेत अन्य Medicine भी शामिल

Govt bans 156 medicines: सरकार ने आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं। इन दवाओं में एंटीबायोटिक्स, एंटी-एलर्जिक्स, बुखार, हाई ब्लड प्रेशर, दर्द निवारक दवाएं और मल्टीविटामिन शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इन दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (DTAB) और केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया है।

प्रतिबंधित दवाओं में  मेफेनामिक एसिड शामिल-

जानकारी के लिए बता दें कि इन दवाओं की जांच केंद्र सरकार और डीटीएबी द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई हैं। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन दवाओं में डाले गए केमिकल का कोई मेडिकल तूक नहीं है। जिन दवाओं पर रोक लगाई गई हैं उनमे मेफेनामिक एसिड भी शामिल है। आपको बता दें कि इन दवाओं का प्रयोग दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।

वहीं, ओमेप्राजोल मैग्नीशियम और डायसाइक्लोमाइन एचसीएल का यूज पेट दर्द के इलाज में होता है। एक अन्य एफडीसी में उर्सोडिऑक्सीकोलिक एसिड और मेटफॉर्मिन एचसीएल का संयोजन शामिल है। इसका उपयोग डायबिटीज वाले लोगों में फैटी लीवर के इलाज के लिए होता है।

प्रतिबंधित की गई दवाओं के इस्तेमाल से नुकसान का खतरा-

सबसे अहम बात यह है कि स्किन इन्फेक्शन को रोकने में यूज होने वाले पोविडोन आयोडीन, मेट्रोनिडाजोल और एलो की खुराक पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जांच में कहा गया कि प्रतिबंधित की गई इन दवाओं के इस्तेमाल से लोगों को नुकसान होने का खतरा है। जबकि इन दवाओं के सुरक्षित विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं।

सरकार ने इन दवाओं के दावों को सही नहीं पाया और यह फैसला लिया कि इनके उपयोग से मरीजो को फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। मंत्रालय ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 26 A के तहत इस दवाओं के निर्माण, बिक्री या वितरण पर प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!