health:अच्छी डाइट से कई बीमारियों को होने से रोका जा सकता है और बुढ़ापे में खुद को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। ओल्ड ऐज में शरीर सेहतमंद रहे इसकी शुरुआत आपको 30 से ही करनी होगी। आप अपनी डाइट में हेल्दी चीज़ों को शामिल करें जिसमें से एक है पपीता। डाइट में पपीता शामिल कर आप कई समस्याओं से अपना बचाव कर सकती हैं। चलिए जानते हैं पपीता खाने से सेहत को क्या फायदे होते हैं और बढ़ती उम्र में महिलाओं को इस फल का ज़्यादा सेवन क्यों करना चाहिए?
health: गुणों की खान है पपीता-
एक मध्यम आकार के पपीते में 200% से अधिक विटामिन सी होता है। यह विटामिन हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है। पपीता में फोलेट, विटामिन ए, फाइबर, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो सेहत को बेहतर करते हैं।
health: किन समस्याओं में कारगर है पपीता ?
हृदय रोग से बचाव-
पपीते में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट ज़्याद मात्रा में होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल हृदय रोग के जोखिम को कम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं।
पाचन करे बेहतर-
पपीते में पपैन और काइमोपैपैन नामक दो एंजाइम होते हैं।ये दोनों एंजाइम प्रोटीन को तोड़कर पाचन में मदद करते हैं।पाचन बेहतर होने से कब्ज की शिकायत भी नहीं होती है और आपका पेट साफ़ होता है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए-
विटामिन सी से भरपूर यह फल खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे शरीर बैक्टीरिया और वायरल बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है। पपीता विटामिन ए विटामिन सी का भी एक अच्छा स्रोत है, जो आपकी इम्यूनिटी को तेजी से बूस्ट करता है।
वजन घटाने में उपयोगी
जो महिलाएं अपना वजन कम करना चाहती हैं, उनके लिए पपीता बेहद फायदेमंद हैहै। इसमें फाइबर ज़्यादा होता है और कैलोरी कम होती है। ऐसे में इसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है जिससे आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और वजन कम करना आसान हो जाता है।
त्वचा के लिए लाभकारी-
30 के बाद महिलाओं की स्किन लूज़ होने लगती है ऐसे में महिलाओं को अपनी डाइट में पपीता का सेवन करना चाहिए। विटामिन सी, विटामिन ई, बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल झुर्रियों को रोकने में मदद करते हैं।