Thursday, September 19, 2024

27.1 C
Delhi
Thursday, September 19, 2024

Homeप्रदेशजयघोष से क्यों गूंजी पहाड़ों की रानी, मसूरी में आज धूम धाम

जयघोष से क्यों गूंजी पहाड़ों की रानी, मसूरी में आज धूम धाम

आज रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम और बहन सुभद्रा को सुंदर रथ पर सजा कर नगर भ्रमण कराया गया। मसूरी में तीसरी बार इस दौरान मधुबन आश्रम ऋषिकेश द्वारा मसूरी के सनातन धर्म मंदिर से गांधी चौक तक रथ निकाला गया। लोग इस दौरान रथ खींचकर निहाल हुए।

रास्ते भर भगवान के जयकारे और उत्साहित लोगों का समूह चलता रहा। यहाँ से जब यात्रा गुजर रही थी, तो वहां का माहौल भक्तिमय हो रहा था। इस दौरान कई स्थानों पर धर्म प्रेमियों ने प्रसाद बाँटा। रथ यात्रा से पहले जगन्नाथ मंदिर में स्नान और अन्य समारोहों के बाद भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया। उनकी विशेष आरती भी की गई। इस मौके पर कुदरा के जगन्नाथ मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। वहां से रथ यात्रा ने पूरे बाजार का भ्रमण किया। रथ यात्रा के बाद महा प्रसाद का वितरण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद प्राप्त किया।

पहली बार मसूरी में मधुबन आश्रम ऋषिकेश के सहयोग से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को निकाला गया था. यह सिलसिला लगातार जारी है भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए दूर दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं

हिदू धर्म में भगवान विष्णु के अवतार कृष्ण को जगन्नाथ के नाम से जाना जाता है उन्हें अखिल विश्व का पालनहार माना जाता है. यही कारण है कि उनकी आराधना में निकाली गई रथयात्रा को लेकर लोगों में अपार श्रद्धा व भक्ति की भावना देखने को मिलती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!