Friday, October 18, 2024

31.1 C
Delhi
Friday, October 18, 2024

Homeबड़ी खबरसीएम धामी ने आतंकी हमले को बताया कायराना कृत्य, शहीद हुए उत्तराखंड...

सीएम धामी ने आतंकी हमले को बताया कायराना कृत्य, शहीद हुए उत्तराखंड के आदर्श नेगी को दी श्रद्धांजली

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी देश के लिए शहीद हो गए। इस खबर के बाद बलिदानी के परिवार समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठुआ में हुए आतंकी हमले को कायराना कृत्य बताते हुए आदर्श नेगी के बलिदान पर गहरी सवेंदना व्यक्त की है।

सीएम धामी ने आतंकी हमले को बताया कायराना कृत्य


सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जनपद टिहरी के आदर्श नेगी जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। माँ भारती की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त आदर्श नेगी जी का यह सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें 26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श ने बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई। 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। इस दौरान वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहे थे।

read more : उत्तराखंड में आफत बनकर गिरी बारिश की बूंदे, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में येलो अलर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!