Monday, September 16, 2024

31.1 C
Delhi
Monday, September 16, 2024

Homeबड़ी खबरखुशखबरी: अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण, पैरा मिलिट्री फोर्सेज में एंट्री के...

खुशखबरी: अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण, पैरा मिलिट्री फोर्सेज में एंट्री के लिए ऐसे बन रहा रास्ता

दिल्‍ली। अग्निवीर के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र ने महीनों पहले अग्निवीरों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया था। पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था। अब इस फैसले को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। CISF से लेकर CRPF तक में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी रिजर्वेशन का लाभ दिया जाएगा। अर्धसैनिक बलों की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि अग्निवीर को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। विपक्षी दल अग्निवीरों को लगातार समान सुविधा देने की मांग करता रहा है। अब गृह मंत्रालय के इस कदम से विपक्षी हमलों की धार को कुंद किया जा सकेगा। केंद्र के इस फैसले से हजारों की तादाद में अग्निवीरों को फायदा होगा।

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया। गृह विभाग ने फैसला लिया है कि अब पूर्व अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी तक का आरक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ से लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि इसे जल्‍द ही लागू कर सकता है। पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी सीट आरक्षित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा होगा, जिन्‍होंने अग्निवीर में अपनी सेवाएं दी हैं।

क्या है अग्निपथ योजना ?

14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना हाल के दिनों में विवाद का एक गंभीर विषय रही है और विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद (सांसद) राहुल गांधी लगातार इसको लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं। विपक्ष की ओर से अग्निवीरों को भी सामान्‍य जवान की तरह सुविधाएं दिए जाने की मांग उठती रही है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित चार साल की सेवा के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में शामिल किया जाता है। चार साल बाद 25 फीसदी अग्निवीर स्थायी तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं।

अग्निवीरों की कितनी है सैलरी ?

  • पहला साल – ₹30,000 प्रति माह
  • दूसरा साल – ₹33,000 प्रति माह
  • तीसरा साल – ₹36,500 प्रति माह
  • चौथा साल – ₹40,000 प्रति माह

अग्निवीरों को क्या-क्या लाभ मिलते हैं?

  • अग्निवीर योजना के तहत जान गंवाने वाले जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाता है, रक्षामंत्री ने आज खुद इस बात को दोहराया है।
  • इसके अलावा, अग्निवीर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं, इसलिए उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाता है।
  • उनके शहीद होने के बाद उनके परिवार को लाभ मिलते हैं।

कल्याण निधि के तहत बैंक डिफेंस सर्विस अकाउंट बीमा (एमओयू के अनुसार) परिवार को निम्नलिखित राशि मिलेगी-

  • बीमा राशि – ₹48 लाख
  • आयु महिला कल्याण निधि – ₹30 हजार
  • अंतिम संस्कार के खर्चे के लिए राशि – ₹9 हजार
  • एसीडब्ल्यूएफ – ₹8 लाख
  • अनुग्रह राशि – ₹44 लाख
  • इसके अलावा, परिवार को 4 साल की सैलरी का बचा हुआ पैसा भी मिलता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!