Tuesday, September 17, 2024

28.1 C
Delhi
Tuesday, September 17, 2024

Homeक्राइमगधेरे ने ली फौजी दोस्त की जान, छुट्टी पर घर आए थे...

गधेरे ने ली फौजी दोस्त की जान, छुट्टी पर घर आए थे पांच फौजी दोस्‍त

भीमताल। धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बसे बमेटा गांव के पुल के गधेरे में मंगलवार की शाम एक फौजी डूब गया। इसके साथ चार अन्य दोस्त भी सभी छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। दोस्त को डूबता देख अन्य दोस्तों ने बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। घटना के बाद दोस्तों ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर देर शाम सात बजे धारी, धानाचूली पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम मौके पर तुरंत पहुंची। एसडीआरएफ ने गधेरे में डूबे फौजी को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। टीम बुधवार को फिर से फौजी की तलाश करेगी।

जिला प्रशासन को दी गई घटना की सूचना


धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार की शाम विनोद सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी ने जिला प्रशासन को घटना सूचना दी थी। बताया गया था कि मंगलवार शाम वह अपने दोस्त हिमांशु दफौटिया पुत्र पुष्कर दफौटिया निवासी बागेश्वर हाल निवासी कुसुमेखेड़ा हल्द्वानी, प्रदीप नेगी पुत्र नंदन सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा, आकाश बिष्ट पुत्र लाल सिंह निवासी शेरपुर देहरादून, चंदन सिंह निवासी मानपुर वेस्ट हल्द्वानी के साथ गधेरे में नहा रहे थे। तभी अचानक नहाते समय हिमांशु दफौटिया पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए हम सभी लोग उसे बचाने के लिए आए। लेकिन पानी अधिक होने से हिमांशु का पता नहीं लग पाया।

स्थानीय लोगों ने नहाने से किया था मना

बताया जा रहा कि सभी फौजी कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में तैनात हैं। घटना के बाद पुलिस ने डूबे हुए युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गधेरे में नहा रहे सभी युवकों से स्थानीय लोगों ने नहाने से मना किया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि गधेरे और नदी में नहाते समय पहले भी लोगों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल पर धारी चौकी इंचार्ज अरुण राणा, धानाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार, विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।

read more : भारी जलभराव के कारण मंदिर परिसर की धंसी जमींन, ग्रामीण घरों में कैद रहने को मजबूर, अवरुद्ध हुए रास्ते

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!