Thursday, September 19, 2024

30.1 C
Delhi
Thursday, September 19, 2024

Homeप्रदेशसरहद पार जाकर खरीदी जा रही सब्जियां, बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा मुंह...

सरहद पार जाकर खरीदी जा रही सब्जियां, बढ़ती कीमत ने बिगाड़ा मुंह का स्वाद

उत्तराखंड। भारत में कहीं भारी बारिश तो कहीं सूखे की वजह से सब्जियों की पैदावार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है,जिसके कारण मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों में सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तेज बारिश से सब्जी उत्पादन को लेकर बहुत तेज़ झटका लगा है। वहीं, मैदानी इलाकों में मानसून के बाद भारी बारिश के कारण खरीदार घटते जा रहे है।

भारत में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है वहीं टमाटर 80, आलू 40 और प्याज के दाम 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है।हालांकि इन सब्जियों के दाम हर शहर में अलग-अलग है। सब्जियों पर छाई महंगाई से लोग परेशान हैं, जिससे उनके जेब खर्च पर खासा असर पड़ रहा है। पड़ोसी देश नेपाल में सब्जियों के दामों में भारी गिरावट है। इसलिए बॉर्डर पर रहने वाले लोग सब्जी खरीदने के लिए नेपाल जा रहे है।

इस जिले के लोग बॉर्डर पार कर खरीद रहे सब्जियां

बढ़ती महंगाई से परेशान लोग सस्ती सब्जी खरीदने के लिए नेपाल जा रहे है। भारत में मिलने वाली सब्जियां पड़ोसी देश नेपाल में आधे दामों पर मिल रही है। ऐसे में उत्तराखंड के बॉर्डर वाले इलाकों से रोचक खबर सामने आई है कि पिथौरागढ़ जिले के लोग नेपाल बॉर्डर पार कर सस्ते में सब्जियां खरीद रहे है। बॉर्डर के निकट टनकपुर, धारचुला और बनबासा के लोग बॉर्डर पार कर नेपाल जाते हैं और सस्ती सब्जी खरीद कर ला रहे है।

पहाड़ों पर सब्जियों के उत्पादन में आई कमी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमाऊं में मई-जून के महीने में अच्छी बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में सब्जियों का उत्तपादन ज्यादा होता है, लेकिन इस बार बारिश कम होने की वजह से इस पर खासा असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण इन इलाकों में सब्जियों की आवक में भी कमी आई है जिससे सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है और नेपाल में मौसम और बारिश अनुकूल होने से सब्जियों का उत्पादन अच्छा हुआ है।

इन इलाकों में इतनी दर्ज की गई सब्जियों का उत्पादन

नेपाल के कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एमपी जोशी ने एक मीडिया संस्थान को बताया है कि नेपाल के डडेलधुरा और अक्षाम जिलों में सब्जियों की पैदावार बहुत ज्यादा हुई है इनके अलावा बैतड़ी, दोर्चुला और कंचनपुरा में बीते वर्ष की तुलना में सब्जियों के उत्पादन में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसी वजह से नेपाल की सब्जियों के दाम भारतीय बाजार के दामों से बहुत कम हैं इसलिए लोग सब्जियां खरीदने नेपाल आ रहे हैं।उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल में प्याज 30, टमाटर 40 और आलू के दाम 20 से 25 रुपये किलो है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!