Sunday, June 22, 2025

Ankita Murder Case: 40 हजार फोन नंबर और 800 CCTV की हुई जांच, ‘एक्ट्रा सर्विस’ का दबाव…VIP कौन? आज भी राज

Must read

वनंत्रा रिजॉर्ट के आसपास 40 हजार फोन की लोकेशन और 800 सीसी टीवी कैमरा की जांच के बाद भी वीआईपी का राज नहीं खुल पाया। घटना के दिन अंकिता भंडारी ने अपने मित्र पुष्पदीप को रिजॉर्ट में वीआईपी के आने की जानकारी दी थी। उसने पुष्पदीप को बताया था कि पुलकित आर्य उसपर एक बड़े वीआईपी को अतिरिक्त सेवा देने के लिए दबाव डाल रहा है।

23 सितंबर को अंकिता हत्याकांड के खुलासे के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। डीआईजी पी रेणुका एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रही थी। अंकिता भंडारी ने अपने जम्मू निवासी मित्र पुष्पदीप के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट में होने वाले अनैतिक कार्यों की बात साझा की थी। उसने बताया था कि रिजॉर्ट में एक बड़ा वीआईपी आने वाला है। यह भी बताया था कि पुलकित आर्य उसपर वीआईपी को अतिरिक्त सेवा देने का दबाव बना रहा है।

वीआईपी के एंगल पर एसआईटी टीम ने वनंत्रा रिजॉर्ट के आसपास 40 हजार फोन नंबर की लोकेशन की जांच की थी। वहीं, ऋषिकेश से हरिद्वार तक 800 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली गई थी।

एसआईटी टीम ने वनंत्रा रिजॉर्ट के पास मिली फोन नंबर की लोकेशन को ट्रेस कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। वनंत्रा में आने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। लेकिन, वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया।

वहीं, जांच पूरी होने के बाद डीआईजी पी रेणुका ने बताया था कि वनंत्रा रिजॉर्ट में वीआईपी सूट था। यहां रुकने वाले प्रत्येक मेहमान को वीआईपी कहा जाता था। हालांकि, यह भी खुलासा नहीं हुआ कि अंकिता भंडारी को किस वीआईपी को अतिरिक्त सेवा देने के लिए कहा जा रहा था।
बता दें कि मृतका अंकिता भंडारी के दोस्त पुष्पदीप ने ऑनलाइन सर्चिंग के माध्यम से उसके लिए वनंत्रा रिजॉर्ट में नौकरी ढूंढी थी। अंकिता से संपर्क न होने पर वह सीधा ऋषिकेश पहुंच गया था। पुष्पदीप ने वीआईपी को अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाने की बात पुलिस को बताई थी। वह पुष्पदीप ही था जिससे, 18 सितंबर 2022 को घटना के दिन अंकिता भंडारी की आखिरी बार बात हुई थी।
उसने बताया था कि वह बहुत परेशान थी। उसने बताया था कि वनंत्रा रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य होते हैं। पुलकित आर्य और उसके पीए अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित उन पर रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त सेवा देने का दबाव बना रहा है। पुष्पदीप अंकिता से लगातार बात कर रहा था। लेकिन, रात साढ़े आठ बजे उसका फोन बंद हो गया। पुष्पदीप ने पुलकित आर्य को फोन किया तो उसने गुमराह करते हुए बताया कि अंकिता सो गई है। अगले दिन पुलकित आर्य का फोन भी बंद हो गया।
पुष्प ने उसके पीए अंकित गुप्ता उर्फ पुलकित को फोन किया। उसने बताया कि अंकिता जिम में व्यायाम कर रही है। आखिर में पुष्प ने जब शेफ मनवीर को फोन किया तो उसने बताया कि अंकिता रात से रिजॉर्ट में नहीं है। उसके बाद पुष्प का माथा ठनका और वह सीधा ऋषिकेश पहुंच गए। मामले के खुलासे में पुष्पदीप की ही सबसे अहम भूमिका रही।
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article