उत्तराखंड में कल से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है। सरकार ने 1 हफ्ते के भीतर 15-18 साल के 6.5 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है।
आपको बता दे की , बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन 1 हफ्ते के भीतर करने का लक्ष्य रखा है। वही देहरादून जिले के 594 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने 10 दिन का माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। प्रधानाचार्य एवं टीकाकरण प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। टीकाकरण के लिए जरूरी सुविधाएं और बच्चों को बुलाने, समेत सभी कामों की जिम्मेदारी इनके ऊपर रहेगी। जिले में डेढ़ लाख बच्चों को टीका लगाना है। आपको बता दें कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना कितना आसान है। सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लीक करना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक OTP आएगा।
OTP देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम ,जन्म का वर्ष ,जेंडर और आईडी फिर अपना नंबर भरना होगा। यह प्रक्रिया करने के बाद आपको शेड्यूल में जाकर अपना प्रदेश, शहर या पिन कोड देना होगा। फिर अपनी उम्र की क्राइटेरिया को चयन कर वैक्सीनेशन सेंटर और समय तय करना होगा। इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगी।