रविग्राम में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए सोमवार को चंडिका भवानी महिला मंगल दल रविग्राम की महिलाओं और पैनखंडा युवा संघर्ष समिति से जुड़े युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, संघर्ष समिति का तहसील परिसर में क्रमिक धरना आठवें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने आगामी दस सितंबर को नगर में महारैली करने का एलान किया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने कहा कि यदि शीघ्र उड्डयन विभाग से खेल विभाग के नाम भूमि हस्तांतरित नहीं की गई तो 10 सितंबर को नगर में महारैली निकाली जाएगी। कहा कि रविग्राम में खेल मैदान की भूमि को बिना क्षेत्रीय जनता को विश्वास में लिए ही उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई, जो सरासर गलत है। इस मौके पर विक्रम भुजवाण, मीना डिमरी, जयदीप मेहता और अनिल नंबूरी के साथ ही कई लोग मौजूद थे।