डोईवाला। जीवनवाला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा के नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने नगर कोतवाल का घेराव किया। ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को जल्द तलाशने की मांग की है।
सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष शर्मा बीते 30 अगस्त की शाम पौने पांच बजे के आसपास से घर से निकले थे। इसके बाद पड़ोस में ही एक घर जाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए। करीब 13 दिनों बाद भी उनके न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को कोतवाल का घेराव कर जल्द खोजने की मांग की। जीवनवाला ग्राम प्रधान परमजीत कौर, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीब कौर आदि ने कोतवाल से जल्द तलाशने की मांग रखी। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक के नहीं मिलने से परिजनों को बुरा हाल है। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों का साथ दिया। दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने पुलिस प्रशासन से सभी पहलुओं की सघन पड़ताल करने की मांग की। इस दौरान वीरेंद्र मोहन जोशी, सोमेंद्र मोहन, प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह, पप्पू देवरानी, सुंदरलाल बिज्लवाण, दीपक पाल, कृष्णा देवी, सुनील बहुगुणा, राधा शर्मा आदि मौजूद रहे। नगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह रावत ने आश्वस्त किया कि गहनता से जांच पड़ताल हो रही है। जल्द ही नतीजे सामने आ जाएंगे।