हल्द्वानी। नैनीताल जिले में मंगलवार को कोरोना के तीन नए रोगी मिले हैं। मंडल में चंपावत में दो, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर जिले में एक-एक रोगी मिला है। बागेश्वर और अल्मोड़ा में कोई भी रोगी नहीं मिला है। वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल और जनरल बीसी जोशी कोविड केयर सेंटर में कोरोना के दस रोगी भर्ती हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को 5700 लोगों को करोना वैक्सीन लगाई। बुधवार को 19,300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।