जोशियाड़ा उप तहसील में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पानी, बिजली, सिंचाई नहर, पैदल मार्गों आदि को लेकर कुल 53 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया।
मंगलवार को जोशियाड़ा तहसील में आयोजित तहसील दिवस में स्यालिक राम भट्ट ने बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराने व लाल सिंह राणा निवासी डांग ने नियमित पेयजल की आपूर्ति की मांग की। वहीं, ग्राम प्रधान कोटियाल गांव ने जल भराव और गजेंद्र प्रसाद निवासी मस्ताड़ी ने संपर्क मार्ग बनाने की मांग की। रणबीर सिंह निवासी नाल्ड ने पीएमजीएसवाई द्वारा रवाड़ा तोक पर निम्न गुणवत्ता के साथ सुरक्षा दीवार का कार्य किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति नियमित बहाल करने व जल भराव की समस्या को ठीक करने के निर्देश सिंचाई चिभाग को दिए। सम्पर्क मार्गो को मनरेगा के अंर्तगत बनाने को कहा। साथ ही डीएम दीक्षित ने जिन समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर नहीं हो पाया है उनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
इसके बाद डीएम ने तहसील का निरीक्षण किया। तहसील भवन के प्रथम तल पर एडीबी कार्यालय के संचालित न हीं होने से खाली पड़े कमरों का उपयोग तहसील के रिकार्ड को रखने के लिए करने के निर्देश दिए।