देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच गए हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून में जनसभा के लिए पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल की जनसभा दून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रही है. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रैलियों का दौर जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल देहरादून में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए हैं. केजरीवाल थोड़ी ही देर बाद देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे. यहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल का पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सड़क मार्ग से बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां पर पार्टी के नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बात की. खास बात यह है कि हमेशा की तरह एक बार फिर अरविंद केजरीवाल प्रदेश में कुछ खास गारंटी देते हुए नजर आएंगे. इससे पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं को एक निश्चित धनराशि देने समेत फ्री बिजली और रोजगार की गारंटी दे चुके हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी पिछली पांच रैलियों में जो गारंटी दे चुके हैं उनके बारे में आपको बताते हैं.