पटना: पटना के सिविल कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद दायर (Complaint filed against Arvind Kejriwal) किया गया है. यह परिवाद अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने सिविल कोर्ट में दायर किया है. अरविंद केजरीवाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स (Film The Kashmir Files) को लेकर बयान दिया था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है. इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए.
.दिल्ली के CM के खिलाफ परिवाद दायर
कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर पटना के सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने पटना सिविल कोर्ट में उनके खिलाफ शनिवार को परिवाद दायर किया है. इस मामले में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर के ब्राह्मणों के साथ-साथ पूरे देश के ब्राह्मण समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाया है, इसलिए आज हम लोगों ने पटना सिविल कोर्ट में उनके खिलाफ धारा 500 एवं 501 के तहत परिवाद दायर किया है.’
यह भी पढ़ें – 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित तीन पर एफआईआर
केजरीवाल के बयान पर गरमाई सियासत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद दायर करने वाले वकील जयप्रकाश ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने पर बिहार सरकार को शुभकामनाएं भी दी है. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बिहार में भी सियासत गरमा गई है. बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान का विरोध भी किया है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन उपराज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद और चर्चा की गई. इसी दौरान दिल्ली विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है. इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए, ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सकें. उन्होंने कहा कि अब वे लोग दारू पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि, आठ साल शासन के बाद एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की. फिल्म का प्रचार करना बंद कर दो.