रुद्रपुर: भदईपुरा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. हत्या की बात सुनकर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची. जहां पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के पास एक व्यक्ति पहुंचा. उसने पुलिस अधिकारियों को अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की. जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके घर पहुंची, जहां आरोपी की पत्नी का शव बिस्तर में पड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, खेड़ा निवासी फराह (26) की शादी भदईपुरा निवासी मशरुफ से कुछ माह पहले हुई थी.बताया जा रहा है कि मशरुफ अक्सर दहेज के लिए फराह को परेशान करता था. बुधवार रात को खाना खाकर दोनों कमरे में सो गए. सुबह किसी बात पर मशरुफ ने फराह का गला दबाकर हत्या कर दी. कुछ देर पत्नी की लाश के पास बैठकर वह सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को हत्या करने की बात बताई.
यह भी पढ़े – उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हुए कोरोना पॉजिटिव
आरोपी की बात पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी खेडा स्थित आरोपी के घर पहुंचे और जानकारियां ली. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा.