उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। बड़ौत के बिजरौल रोड निवासी भाजपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आत्मराम तोमर की गुरुवार देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि सीसीटीवी कैमरे में रिश्तेदार घर में आते और फिर गांड़ी लेकर निकलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। उधर, मृतक भाजपा नेता के परिजनों ने भी हत्या होने की बात कही है।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की तो डॉ. आत्मराम तोमर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी गायब मिली। वहीं उनके गले पर तौलिया लिपटा मिलने व उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी गायब होने के कारण भी हत्या की आंशका जताई जा रही है। इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर देर रात एसपी नीरज जादौन, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।