कोटद्वार-भाबर और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में वायरल का प्रकोप फैला हुआ है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण अस्पताल में बुखार का उपचार कराने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है। डाक्टरों ने बदन दर्द और बुखार होने पर तत्काल उपचार कराने की सलाह दी।
क्षेत्र में बारिश के बाद तेज धूप खिलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। अकेले बेस अस्पताल की ओपीडी में रोज बुखार के करीब सौ मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल के फिजीशियन कक्ष के बाहर बुखार से पीड़ित मरीजों की लाइन लगी है। इसके अलावा शहर के प्राइवेट क्लीनिकों में भी बुखार के पीड़ित लोग पहुंचे रहे हैं। बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी ने बताया कि इस मौसम में बुखार और बदन दर्द होने पर तत्काल उपचार करवाना जरूरी है। डाक्टर की सलाह पर ही दवा लेना चाहिए।