सार
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी व लूट की घटनाएं हो रही थी। इस मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चौकी औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी प्रवीन रावत को दी गई थी।
विस्तार
चोरी के वाहनों को बेचने की तैयारी कर रहे दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी वाहन बेचने के बाद वापस अपने घर पंजाब जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी व लूट की घटनाएं हो रही थी। इस मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चौकी औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी प्रवीन रावत को दी गई थी। टीम ने चोरी किए गए वाहनों के घटनास्थलों पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी जितेंद्र सिंह निवासी नेहतपुरा थाना रमदास जिला अमृतसर पंजाब और गुरप्रीत सिंह निवासी बरार थाना अजनाला अमृतसर पंजाब हाल निवासी सलेमपुर को शिवालिक नगर रावली महदूद के ग्राउंड से लूट के मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद आरोपियों से सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने एक स्कूटी के भी चोरी करने की जानकारी दी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने एक ही दिन में तीन-तीन घटनाओं को अंजाम दिया।
रविवार को इनको बेचकर वह अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र तीन साल पहले भी कोतवाली रानीपुर से जेल जा चुका है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।