पंजाब के लुधियाना से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. यहां एक 11 साल की एक नाबालिग बच्ची ने बेटे को जन्म दिया है. पीड़ित परिवार की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी. पुलिस की दी गयी जानकारी अनुसार एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 10 महीने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.
पीड़िता के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच कर रही है. पीड़िता अपने परिवार का साथ रहती है और वह एक फैक्ट्री में काम करती है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले पीड़िता से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें – CM पर सस्पेंस होगा समाप्त ?, धामी, मदन कौशिक और अजय कुमार नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे
पीड़ित परिवार को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसके बारे में इलाके में रहने वाली एक महिला को सारी बातें बतायी. उस महिला ने पीड़ित परिवार की मदद करने के बजाय आरोपी युवक का साथ दिया. उस महिला ने पैसे दिलाने की बात कहने लगी. बाद में पीड़िता को भी अपने साथ ले गयी और उसके ऊपर जुर्म किया. फिर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस की मदद पीड़िता को उस महिला के चंगुल से बचाया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस बीच बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया. बताया जाता है कि बच्चा बेटा है. मामला प्रकाश में आने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.