आजादी के 75 वर्षों में आज तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बेज्जती नहीं हुई है. यह बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि “पूरा देश देख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति के चलते आज पूरे विश्व में भारत के राजदूतों को बुलाया जा रहा है उन्हें अपमानित किया जा रहा है. उन्हें माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है.”
वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के घर आज सुबह पड़े छापे को लेकर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि “प्रवर्तन निदेशालय को सत्येंद्र जैन से 5 दिन में पूछताछ के दौरान कुछ नहीं मिला है. हाईकोर्ट में जब उनसे पूछा गया तो कह दिया सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर नहीं है और शिकायत नहीं है ऐसे में जब सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई शिकायत नहीं तो गिरफ्तार करके क्यों ले गए.” उन्होंने कहा कि “सत्येंद्र जैन एक ईमानदार इंसान हैं और दिल्ली के अंदर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जनता के लिए देकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं.”
यह भी पढ़े – मसूरी में कार खाई में गिरी, दिल्ली के एक युवक की मौत, युवती घायल
पूरी दुनिया में दिल्ली के स्वास्थ्य मामलों की चर्चा हो रही है. उसके पीछे बहुत बड़ा योगदान सत्येंद्र जैन का है. आज उनको गिरफ्तार करके रखा गया है जब उनको अपमानित कर लिया 5 दिन तक कुछ नहीं मिला. तो अब सत्येंद्र जैन के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि सीबीआई या ईडी का छापा सत्येंद्र जैन के घर पर पड़ा हो.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अपमानित हो रहा है. उसको छिपाने के लिए ईडी का छापा सत्येंद्र जैन के घर पर पड़वा दिया. साथ ही कहा कि जैन समुदाय के लोग सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई से दुखी हैं.