सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सबको साथ मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना चाहिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी घटनाएं घटी हैं, उन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह गलत बात है. वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 एसटीपी प्लांट में झील परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस अवस पर एक सवाल के जवाब में अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने इस घटना पर कहा कि सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या की गई. वह बेहद अफसोस वाली बात है. उसके लिए पंजाब सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़े – पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो घटना हुई थीं. उनमें भी 24 से 48 घंटे में उसको सुलझा लिया गया था. इसी तरह पंजाब सरकार इस मामले को भी जल्द सुलझाकर दोषियों को सख्त से सजा दिलाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही है. विपक्षी पार्टियों को भी मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना चाहिए, राजनीति नहीं करनी चाहिए.