कांग्रेस नेता अलका लांबा का एक वीडियो सामने आया है। दिल्ली में कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की जा रही नई योजना अग्निपथ और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध जताया है। उनके इसी विरोध का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कांग्रेस लगातार इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रही है। सत्याग्रह से लेकर सड़कों पर लगातार पार्टी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी जमकर हंगामा किया। अलका लांबा हाईवोल्टेज हंगामा करती हुई महिला कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठ गईं।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड की ट्रेंकुलाइजर वुमेन डॉ. अदिति को मिला डॉ. वल्लभ मंडोखोट स्मृति पुरस्कार, जानें क्यों ?
इस दौरान ना सिर्फ अलका लांबा ने इन दोनों मुद्दों पर नारेबाजी की बल्कि महिला पुलिसकर्मियों पर बरस पड़ीं। उनके इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कभी सड़क पर लेट रही हैं तो कभी रोने लग जाती हैं।
#मोदी_सरकार_की_पुलिस_हुई_बेलगाम।
आज कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक अलका लांबा जी के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की व उन्हे घसीटा गया जिसके कारण वह बेहोश भी हो गईं ।#Shame_Shame_Delhi_police@LambaAlka @INCIndia pic.twitter.com/n8L11RcIX5— Apoorv Sharma INC (@ApoorvsharmaINC) June 21, 2022