24 जून से शुरू होगी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) आर्मी की भर्ती आपको बता दें कि सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) पर कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है और इसी बीच सेना ने ऐलान किया है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी सेना प्रमुख जर्नल पांडे ने कहा कि सेना उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी
जहां एक तरफ कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) पर बवाल मचा हुआ है और बिहार में कई ट्रेनों में आग भी लगा दी गई है इसको देखते हुए शुक्रवार को सेना प्रमुख जर्नल मनोज पांडे ने कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले 2 साल से करो ना मैं हमारी के कारण ऐसा नहीं कर सके वही एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह जहां कई रेलवे स्टेशन पर पथराव की खबरें आ रही है तो वहीं बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेनों में आग लगा दी इस दौरान कई यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की गई है।
यह भी पढ़े – बिहार में तीसरे दिन भी कई ट्रेने फूंकीं, लखीसराय और समस्तीपुर में आग के हवाले की गई 3 ट्रेनें
लखीसराय में युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया और ट्रेन में तोड़फोड़ की। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार टर्मिनल से चलकर भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां धू-धू कर जलने लगी वही समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने 2 यात्री ट्रेनों में आग लगा दी।
हिंसक प्रदर्शन के कारण रेलवे ने अब तक 38 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है विरोध के कारण 72 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही है इसमें 5 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन और 29 से अधिक यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई है बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था कई जगह आगजनी हुई थी रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था छपरा में ही 3 ट्रेनों को फूंक दिया गया तो वही कैमूर में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई थी।