सीएम धामी ने तमाम निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सीएम धामी ने अधिकारियों को पीएम मोदी के विजन के हिसाब से निर्माण कार्य को संपन्न करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Puskar Singh Dhami) देहरादून से बद्रीनाथ धाम में पहुंचे। जहां उन्होंने बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना करते हुए देश विदेश की खुशहाली की कामना की।
यह भी पढ़े – BREAKING NEWS: अग्निपथ योजना पर आर्मी का बड़ा बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, बढ़ाई गई आयु सीमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बद्रीनाथ धाम को संवारने का काम इस समय किया जा रहा है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम एक नए स्वरूप में नजर आएगा।
बद्रीनाथ धाम में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। बद्रीनाथ धाम में संत समाज ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।