नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (praveen kumar sobti) का निधन हो गया. प्रवीण कुमार 74 साल के थे. प्रवीण अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई. साढ़े 6 फीट लंबे अभिनेता और खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें – 5 लाख लोगों ने FACEBOOK को कहा BYE, कंपनी ने करी ये बड़ी गलती लोगों ने छोड़ दिया फेसबुक!
बीमार थे प्रवीण कुमार पत्नी कर रही थी देखभाल
पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि वह काफी समय से घर में ही हैं. तबीयत ठीक नहीं रहती है और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं. स्पाइनल प्रॉब्लम है. घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती है. एक बेटी की मुंबई में शादी हो चुकी है.