राजधानी (Bhopal) के प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ने की धम्मकी भरा ई-मेल मिलने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन तक इस धमकी से सहम गए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम इस प्रकार की मिली धमकी की जांच में जुट गई है।
राजधानी भोपाल (Bhopal) के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिले हैं, इन स्कूलों द्वारा इस ई-मेल की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों, पुलिस और कलेक्टर तक को दी गई है। इन सीबीएसई स्कूलों में 12वीं की टर्म-टू की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में धमकी भरे ईमेल से प्रशासन से हड़कंप मच गया है।
(Bhopal) जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि कोलार डीपीएस, ओरिएंटल स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कोएड स्कूल, आनंद विहार स्कूल, सेज स्कूल आदि स्कूल शामिल हैं जिन्हें ईमेल भेजते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी सीबीएसई स्कूल हैं। क्राइम ब्रांच के एसपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि ईमेल एड्रेस रशियन नाम से है। उन्होंने बताया कि ईमेल का सोर्स क्या है, ईमेल कहां से किया गया है इसकी जांच चल रही है। स्कूलों में डाग स्क्वाड टीम, बम निरोधक दस्ता को भेजकर जांच कराई जा रही है। अभी तक कुछ भी सामने नहीं आ पाया है।
यह भी पढ़े – ऋषिकेश और देहरादून की रेलगाड़ी में सफर करना चाहते हैं तो जानिए यह अहम सूचना।
स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा था – “स्कूल में दो शक्तिशाली बम रखे हैं। तुरंत पुलिस को काल करो। यह कोई मजाक नहीं। मैं फिर कह रहा हूं कि ये कोई मजाक नहीं है। सैकड़ों जिंदगियां मौत के मुहाने पर लटक रही हैं। फुर्ती दिखाओ। अब भी समय हैा अभी भी समय है। वरना सबकुछ तबाह हो जाएगा। फिर मत कहना कि चेतावनी नहीं दी। अब सबकुछ तुम्हारे हाथ में है।“ साइबर पुलिस ईमेल भेजने वाले को तलाशने में जुटी है।