उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार बुधवार को कई अहम फैसले ले सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम 5:00 बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कड़े निर्णय ले सकती है।
आपको बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद खुल रहे स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सीमित रखने के साथ ही सार्वजनिक जीवन में भीड़भाड़ कम करने के लिए भी नए प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि पेयजल कर्मियों का वेतन कोषागार से देने और पेंशन का प्रकरण के साथ ही पुलिस ग्रेड पे विवाद का मसला भी हल हो सकता है।
यह भी पढ़े – Breaking: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी आज खुशखबरी,इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार लोकलुभावन फैसले भी ले सकती है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान मरीजों की संख्या में आठ गुना का इजाफा हो गया है। मंगलवार को कोरोना के 310 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 16 जून 2021 को मिले 353 मरीजों के बाद राज्य में एक दिन में मिले नए मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।