08 अगस्त,2021 को आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने के संबंध में आदेश किए जारी.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 08 अगस्त, 2021 को 02 पालियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदनाम सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन में किया गया था. आयोग द्वारा सहायक अध्यापक का कला विषय को छोडकर अन्य सभी विषयों का मामला मा० उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं व परिणाम पर कोई आपत्ति हो तो दिनांक 14 जनवरी, 2021 तक आपत्ति आयोग को प्रेषित कर सकते हैं। उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।