जनकपुरी के पंखा रोड पर आम आदमी पार्टी के विधायक ने सड़क किनारे सर्विस रोड के साइकिल ट्रैक पर बच्चों के लिए झूले लगवा दिए हैं. पहले बीजेपी नेता यहां उत्तम नगर वालों के लिए कूड़ा घर बना रहे थे. जिसका आप विधायक समेत इलाके की जनता ने विरोध करके उसे बंद करा दिया था.
अब विधायक राजेश ऋषि ने साइकिल ट्रैक पर झूले लगवा दिए हैं. जिसको लेकर इलाके में कई तरह की बातें होने लगी हैं. लोगों का कहना है कि विधायक ने राजनीति के तहत बीजेपी पार्षद का कूड़ा घर निर्माण रोक दिया और अब झूले लगवा दिए हैं.
यह भी पढ़े – सत्येंद्र जैन को मिलना चाहिए पद्म विभूषण – अरविंद केजरीवाल
सड़क पर झूले लगाने को आप विधायक आरडब्ल्यूए की मांग बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग इससे बस राजनीति की वजह बता रहे हैं. उत्तम नगर से दिल्ली कैंट को जोड़ने वाली मुख्य पंखा रोड के साथ 3 किलो मीटर के दायरे में सर्विस रोड बना हुआ है.
अब तक साइकिल ट्रैक पूरी तरह बन नहीं पाया है, लेकिन अब इस साइकिल ट्रैक पर यह झूले लग गए हैं. ये झूले इलाके के आप विधायक राजेश ऋषि ने लगवाए हैं.
आप विधायक इसे लोगों की मांग बता रहे हैं, लेकिन सीधे तौर पर तो सर्विस रोड पर झूले लगाने का कोई औचित्य नहीं है. उनका कहना है कि इसे अब इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि साइकिल ट्रैक भी रहे और बच्चों को खेलने की जगह भी मिल जाए.