उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, आपको बता दें कि उत्तराखंड में आज 310 नए मामले आए हैं वही आज 111 लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव केस 654 हो गए हैं
जिस तरीके से कोरोना के आंकड़े पिछले 4 दिनों में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और आज 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिससे साफ है कि नए साल और क्रिसमस की छुट्टी के साथ-साथ राजनीतिक दलों की रैलियों से उम्मीद की जा रही है कि धामी सरकार जल्द से जल्द कोरोना से बचाव को लेकर सख्त कदम उठाएंगे।
आज के आंकड़ों पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में आज 5, बागेश्वर में 2, चमोली में दो, देहरादून में 192, हरिद्वार में 26, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 34, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. वहीं आज चमोली में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.
एक्टिव केसों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 337 देहरादून और नैनीताल में 160 है. चमोली में कोई भी एक्टिव केस नहीं है. उधमसिंह नगर में भी 53 एक्टिव केस है. वहीं हरिद्वार की बात की जाए तो यहां भी एक्टिव केसों की संख्या 49 है.