उत्तराखंड सरकार 1.84 लाख परिवारों को हर साल रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देगी। अति गरीब श्रेणी में आने वाले अंत्योदय परिवारों को यह लाभ मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था।
विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए आर्य ने कई अहम निर्देश दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है। इसी के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर योजना लागू की जा रही है। आने वाले कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा रहा है। प्रथम चरण में इसके तहत अंत्योदय परिवारों को लिया गया है।
यह भी पढ़ें – BREAKING NEWS: टिहरी रजाखेत घनसाली क्षेत्र में खाई में महान गिरने से चालक की मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद
देहरादून। खाद्य मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताएं भी साफ-साफ बता दीं। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय पहुंचे और जनता से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हल भी करें। किसी भी स्तर से यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि आम आदमी की बात को नहीं सुना गया और उस पर कार्रवाई नहीं की गई। भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।