हल्द्वानी (Haldwani): मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
पुलिस ने बताया कि मोबाइल इस्तेमाल करने पर पिता की डांट से नाराज होकर छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर ऐसा खतरनाक कदम उठाया।
दरअसल, लामाचौड़ मुखानी क्षेत्र के पास रहने वाली 18 वर्षीय अफसाना 12वीं क्लास के स्टूडेंट थी,
यह भी पढ़े- देहरादून: नाबालिग ने पूर्व प्रेमी की हत्या की रची साजिश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा गला
आज उसके इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का पहला दिन था लेकिन देर रात तक वो पढ़ाई की जगह मोबाइल देख रही थी. इस दौरान उसके पिता ने मोबाइल देखने पर टोका और पढ़ाई करने को कहा.
पिता की डांट से छात्रा नाराज हो गई और घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत खराब होने पर छात्रा के परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.तीन भाइयों में अफसाना सबसे छोटी थी. मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.