आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक पुरानी प्रथा तोड़ने जा रहे हैं। सूर्यास्त के बाद लाल किले से भाषण देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का या संबोधन लाल किले की प्राचीर से नहीं बल्कि लोन से होगा लाल किले की प्राचीर वह जगह है जहां से प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सिख गुरु तेग बहादुर के के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे, आपको बता दें कि यह इतिहास में पहली ऐसा होने जा रहा है कि सूर्यास्त के बाद लाल किले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात 9:30 बजे देश को संबोधित करेंगे स्वतंत्रता दिवस के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले सैया दूसरा संबोधन होगा इससे पहले 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा आजाद हिंद सरकार के गठन की 75 वीं वर्षगांठ मनाई थी इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सुबह 9:00 बजे संबोधित किया था।
आज सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर 400 सीख संगीतकारों द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी इसके साथ वहां लंगर भी होगा वही अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर एक स्मरणीय सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे