विधायकी से इस्तीफ़ा देने के बाद कैलाश गहतोड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संगठन महामंत्री अजय कुमार और कई मंत्री भी मौजूद।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कर रहे हैं मुलाकात , सीएम के उप चुनाव लड़ने को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा।। ,
थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे चंपावत रवाना, साथ में कैलाश गहतोड़ी भी रहेंगे मौजूद।।
गुरु गोरखनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन और पूजा अर्चना।।
यह भी पढ़े – BREAKING: अहमदाबाद पहुंचे ब्रिटिश पीएम जॉनसन, 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा स्वागत
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी आज अधिकारी घोषणा हो गई है। दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दिया है। यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे को भी स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा आलाकमान को यहां की परिस्थितियों से अवगत कराया था।