सीएम उद्धव ठाकरे अपने पद से दे सकते हैं इस्तीफा। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग के बाद उद्धव की तरफ से इसे लेकर ऐलान किया जा सकता है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने विधायकों और सांसदों से मिलने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जहां वे अपनी स्थिति बताएंगे। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज देर शाम तक अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
Maharashtra political crisis: Eknath Shinde claims 40 Shiv Sena MLAs reached Assam, says will carry Balasaheb Thackeray's Hindutva
Read @ANI Story | https://t.co/G8RXiKqxPG#MaharashtraPoliticalCrisis #EknathShinde #ShivsenaMLA pic.twitter.com/IiUy3r7jh0
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2022
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए थे।
यह भी पढ़े – युवक को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में एक साथ भरी दोनों की मांग
#WATCH | "A total of 40 Shiv Sena MLAs are present here. We will carry Balasaheb Thackeray's Hindutva," said Shiv Sena leader Eknath Shinde after arriving in Guwahati, Assam pic.twitter.com/YpSrGbJvdt
— ANI (@ANI) June 22, 2022
संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट विधानसभा भंग करने की तरफ बढ़ रहा है। राउत ने शिंदे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई गलत विचार नहीं है। हम जल्द ही कोई रास्ता निकालेंगे।
आम्ही बाळासाहेबांचे कट्टर शिवसैनिक आहोत… बाळासाहेबांनी आम्हाला हिंदुत्वाची शिकवण दिली आहे.. बाळासाहेबांचे विचार आणि धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांची शिकवण यांच्याबाबत आम्ही सत्तेसाठी कधीही प्रतारणा केली नाही आणि करणार नाही
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 21, 2022
वहीं अगर सरकार की तरफ से भंग करने का सुझाव दिया जाता है और राज्यपाल उसे मान लेते हैं तो बिधानसभा भंग हो जाएगी। जिससे दोबारा चुनाव होगा। लेकिन राज्यपाल इसे नकार भी सकते हैं। ऐसा तब मुमकिन है जब राज्यपाल को लगेगा कि सरकार बहुमत में नहीं है। राज्यपाल की तरफ से फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करने के लिए भी कहा जा सकता है। खबर यह भी है कि शिवसेना से और विधायक बगावत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आगे कुछ भी कहने के लिए, ‘हम आगे घटना क्रम की प्रतीक्षा कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अभी तक न तो भाजपा की ओर से और न ही एकनाथ शिंदे की ओर से सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव आया है, लेकिन राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है।’