Assembly Bypolls Result 2023 Live: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव के परिणामों को साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भारत की परीक्षा को तौर पर देखा जा रहा है।
त्रिपुरा में दोनों सीटों पर बीजेपी ने फहराया परचम
त्रिपुरा के बॉक्सनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की। बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई (एम) के मिजन हुसैन को 3909 वोट मिले हैं। बीजेपी ने इस सीट पर 30327 मतों के अंतर से जीस हासिल की है।
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal: Security tightened as the counting for the Dhupguri Assembly by-polls to begin shortly.
(Visuals from Netaji Subhas Open University) pic.twitter.com/g9GPdtxPOK
— ANI (@ANI) September 8, 2023
केरल में कांग्रेस जीती
कांग्रेस ने केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत हासिल की है। कांग्रेस के उम्मीदवार चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।
डुमरी में एनडीए को बढ़त
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी ने 2839 वोटों की बढ़त बना रखी है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 8 राउंड की मतगणना के बाद 26794 मत मिले हैं।