रुद्रप्रयाग: आगामी 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. सीएम धामी ने मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की.
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. साथ ही धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. यात्रा शुरू होने से पहले धाम में विद्युत, संचार और शौचालय सहित यात्रियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्थाएं जुटानी हैं.
यह भी पढ़े – भाजपा में जाने की खबरों का प्रीतम सिंह ने किया खंडन, मुकदमा दर्ज कराने की कही बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाना है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसलिये सरकार की भी विशेष नजर केदारनाथ धाम पर है. मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रही.
3 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.