मसूरी: (Uniform Civil Code) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा दी गई सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मसूरी टाउन हॉल में आयोजित भाजपा के द्वारा स्वागत समारोह में शिरकत की. जहां पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल और भाजपा के सभी युवा मोर्चो के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) लागू किये जाने को लेकर अपना संकल्प दोहराया.
वहीं, इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी की कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि मसूरी में सर्वे ऑफ इंडिया की सैकड़ों बीघा जमीन बेकार पड़ी है, जहां पर रोजगारपरक इंस्टीट्यूट बनाए जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने भिलाड़ू स्टेडियम और मसूरी में तहसील या सब तहसील बनाए जाने की मांग भी की.