नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर वहां लगे कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर हमला किया और वहां लगे कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.
जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर धरने के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की गई. लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की और वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया. यह विरोध प्रदर्शन कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के विरोध में हो रहा था. पुलिस ने इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है. इस बाबत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े – Education: अब शिक्षा पर भी पड़ी महंगाई की मार, 40 फीसदी तक महंगा हुआ स्टेशनरी आइटम
उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, सुबह करीब 11.30 बजे बीजेपी युवा मोर्चा के 150 से 200 प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने आए थे. ये लोग केजरीवाल के कश्मीर फाइल्स फिल्म्स को लेकर विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. दोपहर लगभग एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी सीएम आवास के बाहर लगे बैरिकेड तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. यहां पर उन्होंने नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे. इसके बाद सीएम आवास के गेट पर पेंट भी फेंका. इतना ही नहीं, उन्होंने एक बूम बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.