देहरादून: उत्तराखंड में सीएम के चेहरे पर जल्द मुहर लग सकती है. पार्टी नेताओं की दिल्ली दरबार में दौड़ जारी है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शानदारी वापसी की है. लेकिन सीएम धामी को हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए भी सीएम चेहरे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. वहीं लग रहा है कि बीजेपी हाईकमान भी सीएम चेहरे को लेकर काफी मंथन कर रहा है.
यह भी पढ़ें – देहरादून में पुलिस ने अवैध वसूली करते फर्जी कॉन्स्टेबल को दबोचा, केस दर्
आज हाईकमान ने यूपी के तीन बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया. इनमें कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश मंत्री संगठन अजय कुमार दिल्ली पहुंचे चुके हैं. तीनों नेता अभी दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में हैं. उम्मीद है कि इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है.