देहरादून: गुरुवार को बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. अब आज कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस के भी पहली लिस्ट से 60 नाम तय हो गए हैं.
कांग्रेस आज पहली लिस्ट में 60 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. प्रत्याशी चयन में कांग्रेस ने तेज शुरुआत की थी. स्क्रीनिंग कमेटी के हेड अविनाश पांडे ने हर सीट पर एक-एक दावेदार का इंटरव्यू लिया था. लेकिन प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में कांग्रेस पिछड़ गई है.
यह भी पढ़ें – BREAKING NEWS: बीजेपी ने अपने 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, पढ़िए पूरी खबर
गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट जारी करके बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मार ली है. सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी उत्तराखंड कांग्रेस ने पिछले दिसंबर में ही उम्मीदवार की सूची जारी करने की बात कही थी. लिस्ट में देरी होते देख कांग्रेस ने फिर जनवरी के पहले हफ्ते में प्रत्याशी घोषित करने का दावा किया था. लेकिन कांग्रेस का वो दावा गलत साबित हुआ. जनवरी का तीसरा हफ्ता खत्म हो रहा है.
आज जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन शुरू हो रहा है तो उसी दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है. अविनाश पांडे वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप चुकी है. ऐसा अनुमान है कि कांग्रेस आज 60 के करीब प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित कर देगी. जिन 5 से 8 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है उनकी घोषणा बाद में की जाएगी.