देहरादून: जिलाधिकारी डॉ. आर राकेश कुमार ने कहा है कि लोगों की जरूरतों और अपेक्षाओं के अनुरूप सभी के सुझाव और सहभागिता से देहरादून सिटी को विकसित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने देहरादून शहर को यात्रा अनुकूल बनाने के लिए आयोजित CITIIS की बैठक में ये बात कही है.
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मेयर, स्थानीय स्टेक होल्डर्स, व्यापारियों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और उनके सुझाव भी प्राप्त किए. डीएम ने सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाली ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं, फुटपाथ, पार्किंग, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए सुविधाजनक के साथ ही ठेली, रेहड़ी वाले छोटे वेंडरों के लिए भी स्थान चिन्हित करने को कहा, ताकि किसी का रोजगार प्रभावित न हो.
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर्स, व्यापारियों, स्थानीय जनमानस के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे, ताकि सभी के सुझाव और सहभागिता से शहर का सुधारीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं विकसित की जांए. सिटीज प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की डिजाइन और नक्शे को चेक करते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अंतर्गत संचालित स्मार्ट स्कूल, वाटर एटीएम, यातायात सिग्नल, स्मार्ट टॉयलेट आदि कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं. इसी प्रकार वाटर वितरण प्रणाली में 29 किमी में से 21 किमी पाइप लाइन बिछा दी गई है. शेष पर कार्य प्रगति पर है. स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अंतर्गत बन रही दून लाइब्रेरी का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है.
स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के अंतर्गत शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर, सीवरेज सुधार, परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत भूमिगत विद्युत लाइन की प्रगति के साथ ही गैस पाइपलाइन आदि कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.