जोगीवाला पुलिस चौकी में पुलिस ने महिला को बेरहमी से पीटा, बिजली का करंट लगाया और दी भद्दी गालियां। महिला कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती है।
जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आ रहा है। महिला का उपचार कोरोनेशन अस्पताल में चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। पुलिस महिला को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए चौकी ले गई थी। आरोप है कि चौकी में महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। महिला को बिजली का करंट लगाया और भद्दी गालियां दी।
महिला उसी फ्लैट पर झाड़ू पोछा करती है, जहां चोरी हुई है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की गोपनीय जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP ) जन्मेजय खंडूड़ी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मामले की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं। अगर मामले में अन्य पुलिसकर्मियों की सहभागिता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।