दिल्ली के कंझावला इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कंझावला थाना अंतर्गत कराला में एक तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार भी जब्त कर ली है.
यह भी पढ़े- नूपुर शर्मा को मिली दिल्ली पुलिस से सुरक्षा, ट्विटर को भेजा पत्र
दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कंझावला पुलिस को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर कंझावला रोड कराला इलाके में एक साईकल को कार द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सड़क पर काफी खून और छतिग्रस्त हालात में साईकल पड़ी थी. पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि जिस कार ने दोनों छात्राओं को टक्कर मारी थी उसी के चालक ने दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया और वहां से फरार हो गया. जहां डॉक्टरों ने 16 साल की नीलिमा को मृत घोषित कर दिया, जबकि 15 साल की अन्य छात्रा की हालत गंभीर बताकर उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.
दोनों छात्राएं सर्वोदय कन्या विद्यालय कराला स्थित सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. दोनों के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके आधार पर कार चालक की पहचान विजय पाल के रूप में हुई, जिसकी तफ्तीश कर उसे जौंती गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से पिकअप बोलेरो कार भी जब्त कर ली. फिल्हाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.