राज्य के सभी नेशनल पार्को और चिड़िया घरों में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश अब निशुल्क होगा। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश अब मुफ्त होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के साथ प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया है कि उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, कंजर्वेशन रिजर्व, वन्यजीव अभ्यारण्य, नेशनल पार्क, चिड़ियाघरो में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
इसे लेकर 14 अक्टूबर 2021 को शासन को निर्देश जारी किए गए थे कि टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य (वाइल्ड लाइफ सेंचुरी), कंजर्वेशन रिजर्व, चिडियाघर, नेचर पार्क में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी। अपर प्रमुख वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन की ओर से इस घोषणा को अमल में लाने के लिए 17 नवंबर 2021 को प्रस्ताव पेश किया गया था। वित्त विभाग की ओर से 7 मार्च 2022 को इसकी सहमति प्रदान की गई, जिसके बाद शासन की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में धामी सरकार की ओर से बच्चों के लिए यह बड़ा तोहफा है।