देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर गेट पर धरना देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री रहते धन सिंह रावत के कार्यकाल में सहकारिता बैंक घोटाला हुआ है.
महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की भी मांग की है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ‘धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल’ जैसे नारे लगाए और प्रदर्शन किया. अभी भी कांग्रेस महिला कार्यकर्ता धन सिंह रावत के आवास के सामने धरनारत हैं.
यह भी पढ़े – राजभवन में बैशाखी को लेकर श्री अखंड पाठ का आयोजन, राज्यपाल ने की सुख समृद्धि की कामना की
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा सहकारिता बैंक घोटाले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिनके कार्यकाल में इस तरह के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया, वही आज इंक्वायरी कमेटी के अध्यक्ष बने हुए हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग करती है.
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस मामले को लेकर उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर महिला कांग्रेस ने मौके पर पहुंचे अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.