आज देहरादून से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कुछ ऐसा फेसबुक पर लिखा जिसमें राजनैतिक हलचल मचा दी।
मधु चौहान ने लिखा कि कार्यकर्ताओं के आंसुओं का मान रहेगा ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मधु चौहान चकराता में चुनाव को लेकर कोई बड़ा कदम उठाने जा रही हैं इसको लेकर पछवा दून में बड़ा हल्ला है
यह भी पढ़ें – अमेरिका में 57 वर्षीय इंसान के सीने में धड़कने लगा सुअर का दिल! अमेरिका में हुआ कारनामा, भारत में आसान नहीं
वही आपको बता दें कि कई राजनैतिक पंडित कह रहे हैं कि मधु चौहान चकराता से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं, वही चकराता से टिकट की मजबूत दावेदार रामशरण नौटियाल को टिकट दे दिया गया है जबकि माना जा रहा था कि मधु चौहान ही जमकर टक्कर प्रीतम सिंह को दे सकती हैं।
वहीं अगर ऐसे में मधु चौहान निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेती है तो कांग्रेस की लुटिया तो डूबेगी ही और रामशरण नौटियाल की राह भी चुनाव के लिए आसान नहीं होगी हालांकि मधु चौहान ऐसा फैसला ले रही है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन उनके फेसबुक पोस्ट ने कईयों को परेशान किया हुआ है।
रिपोर्ट शुभम सिंह